स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी में करोड़ों रुपये खर्च कर लगाई गई एक दीवार ढहने लगी है। इस पर दरारें आ गई हैँ। एक हिस्सा ढह गया है।
दरअसल स्मार्ट सिटी की यह दीवार शहर के बालूगंज चौक पर लगाई गई थी। चौक को चौड़ा करने के प्रोजेक्ट के तहत यहां आरसीसी की दीवार लगाई गई है।
इस प्रोजेक्ट पर करीब तीन करोड़ खर्च हुए हैं। काम के नाम पर यह दीवार और एक सड़क का एंट्री प्वाइंट बदला गया है। अभी काम पूरा हुए चंद दिन ही हुए थे कि शनिवार को अचानक यह ढहने लगी।
स्थानीय कारोबारियों के अनुसार दीवार में दो बड़ी दीवारें पड़ चुकी हैं। एक हिस्सा दरककर सड़क पर गिर गया है। अब पूरी दीवार ढहने का खतरा मंडरा रहा है। शनिवार को वार्ड पार्षद रही किरण बावा भी मौके पर पहुंची। बोलीं, काम की गुणवत्ता सही नहीं है।
आरसीसी की दीवार के पीछे गटका होना चाहिए था लेकिन मिट्टी भरी गई है। उधर स्मार्ट सिटी प्रबंधन का कहना है कि इस मामले की जांच रिपोर्ट मांगी गई है।