हिमाचल के लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बाद प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा विभाग ने हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में प्रार्थना सभाओं पर भी रोक लगा दी है।
सरकार ने एक साथ इकट्ठा होने वाली सभी गतिविधियों पर रोक लगाने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में प्रार्थना सभा के आयोजन को भी कुछ समय के लिए बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। स्कूलों को तुरंत इन आदेशों पर अमल करने को कहा गया है।
स्कूलों में फेस मास्क पहनना सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य किया गया है। स्कूलों को रोजाना सैनिटाइज करने के भी जिला उपनिदेशकों को निर्देश दिए गए हैं।
कोरोना आंकड़ों पर नजर डालें तो रोजाना 900 से ज्यादा मामले प्रदेश में आ रहे हैं। हालांकि अस्पतालों में अभी सरकार के पुख्ता प्रबंध है। सरकार हर स्थिति से निपटने को तैयार दिख रही है।