
हिमाचल के कई जिलों में मानसून रौद्र रूप दिखाने वाला है। मौसम विभाग ने इस बारे में चेतावनी भी जारी कर दी है। बुधवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में लगातार चार दिन 26 से 29 जुलाई तक भारी बारिश का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी किया है। 28 और 29 जुलाई को हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
लोगों से नदी-नालों के नजदीक नहीं जाने की अपील की गई है। पूरे प्रदेश में 1 अगस्त तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है। कई जिलों में पर्यटकों को एहतियात के तौर पर नदी-नालों के पास न जाने की हिदायत दी है।
प्रशासन ने ब्यास, सरवरी नदी के अलावा नालों के साथ रहने वाले प्रवासी व आम लोगों को भी खतरे वाली जगहों पर न जाने की हिदायत दी है। प्रशासन ने बारिश के दौरान किसी भी घटना से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन टीम को सतर्क रहने को कहा है।