हिमाचल में मंकीपॉक्स से निपटने के लिए सरकार ने अभी से तैयारी कर ली है। प्रदेश में अभी इसका मामला सामने नहीं आया है, लेकिन सरकार ने सभी जिलों में इससे निपटने के लिए सोमवार को व्यवस्था कर दी है।
सूचना के अनुसार मंकीपाक्स के संक्रमण का कोई मामला आता है तो खून के नमूने जांच के लिए पुणे भेजे जाएंगे। जिला अस्पतालों में मंकीपॉक्स संक्रमितों के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था की जाएगी।
इस बारे में सभी जिलों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। चिकित्सा अधिकारियों को इंतजाम करने को कहा है। गौरतलब है कि एक माह पहले मनाली घूमने के बाद दिल्ली लौटे युवक ने अभी तक पूरी जानकारी नहीं दी है।
यह व्यक्ति मनाली घूमने से पहले कहां कहां गया, यह अभी तक रहस्य ही है। सरकार केंद्र से संपर्क में है कि इसकी विस्तृत जानकारी मिले तो राज्य में इसके संपर्क में आए राज्य के लोगों की तेजी से पहचान की जा सके।
प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पंडा ने कहा कि मंकीपॉक्स के मामले को लेकर केंद्र से संपर्क में हैं। संक्रमित व्यक्ति किन लोगों के संपर्क में मनाली घूमने के समय आया है, इसके बारे में विस्तार से नहीं बता रहा है। जिलों को सचेत कर दिया है।
यह व्यक्ति किन लोगों के संपर्क में कहां-कहां आया है। यह पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी कहा गया है। जिलों के अस्पतालों में मंकीपॉक्स संक्रमितों के लिए अलग से वार्ड तैयार रखने को कहा गया है। जांच के लिए नमूने पुणे भेजने की व्यवस्था रहेगी।