हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में शिक्षा विभाग ने 30 सितंबर को दो वर्ष का अनुबंध सेवाकाल पूरा करने वाले कर्मचारियों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
शिक्षा निदेशालय ने विभिन्न श्रेणियों के ऐसे कर्मचारियों का रिकॉर्ड एकत्र करना शुरू कर दिया है। प्रदेश सरकार की ओर से वर्ष में दो बार 31 मार्च और 30 सितंबर को दो वर्ष का अनुबंध सेवाकाल पूरा करने वालों का नियमितीकरण किया जाता है।
इसी कड़ी में शिक्षा विभाग ने नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूची तैयारी होने के बाद इन्हें नियमितीकरण का तोहफा मिलने वाला है। प्रदेश में दूसरे महकमों में भी 30 सितंबर को दो साल का कार्यकाल पूरा करने जा रहे कर्मचारियों को नियमित करने के लिए कसरत शुरू कर दी है।