
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। मंडी से बड़ी खबर आ रही है। यहां गोहर की एक पंचायत के उपप्रधान ने रहस्यमयी परिस्थितियों में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है।
बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर बाद उप प्रधान ने पुराने घर चौकी के बरामदे की कड़ी से फंदा लगाया। जिस समय फंदा लगाया उस समय उनकी पत्नी और बेटा रिश्तेदार के घर शोक प्रकट करने गए हुए थे।
वहीं, बहू स्कूल गई थी। जैसे ही दोपहर बाद कुछ बच्चे ट्यूशन पढऩे आए तो रस्सी से लटके शरीर को देख चीखने लगे, जिस पर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए।
उपप्रधान ने जान देने से पहले अपने पैड पर लेन देन से संबधित नोट लिख कर घटना स्थल पर रख दिया था जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। उप प्रधान पंचायत के दो बार प्रधान भी रह चुके थे।
बताया जा रहा है कि इससे पहले मृतक उपप्रधान की एक बहू भी इसी घर में फंदा लगाकर अपनी जान गंवा चुकी है।