हिमाचल के कुल्लू में बादल फटा, मची भारी तबाही

हिमाचल के कई इलाकों में बादल फटने की घटनाएं जारी है। अब कुल्लू जिले में बादल फटने की सूचना है। यहां गड़सा घाटी में शिलागढ़ इलाके में शनिवार दोपहर बाद अचानक भारी बारिश से बाढ़ आ गई है।

बताया जा रहा है कि बाढ़ से 25 किलोमीटर क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। बाढ़ का पता चलते ही निचले इलाकों में अफरातफरी भी मची। नालों के किनारे बसे लोगों ने उपरी ओर पहाड़ी की तरफ भागना शुरू किया।

बाढ़ से इस क्षेत्र में एक ब्रिज और तीन पुलियों के अलावा 50 भेड़-बकरियां बह गई हैं। बाढ़ से वन विभाग की संपदा को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। चंबा के कुगति में भारी बारिश से मणिमहेश यात्रियों के लिए बनाईं पैदल पुलियां बह गई हैं।

कसौली-परवाणू सड़क पर मशोबरा में एक निजी विला के समीप पार्क पंजाब नंबर की एक कार पर पत्थर गिरा। गनीमत रही कि जिस समय पहाड़ी से पत्थर गिरने शुरू हुए उस दौरान कार में कोई मौजूद नहीं था।

सिरमौर के सैनवाला में बरसाती नाले को पार करते 200 मीटर तक एक कार बह गई। पूर्व सैनिक ने पत्नी और बेटी को कार से सुरक्षित निकाला।

आने वाले दिनों के लिए भी चेतावनी
हिमाचल में 13 जुलाई तक बारिश और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *