लस्सी लाने जा रही 10 साल की मासूम को घर के पास से उठा ले गया तेंदुआ, बाद में मिला शव

हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। शिमला जिले के उपमंडल रामपुर की ननखड़ी तहसील के पांडाधार गांव में शनिवार शाम को दस वर्षीय बच्ची को तेंदुए ने मार डाला।

शनिवार शाम तेंदुआ घर के समीप से बच्ची को उठा ले गया। बच्ची का शव घर से करीब 400 मीटर दूर बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए ननखड़ी अस्पताल पहुंचाया गया।

वहीं वन विभाग ने तेंदुए की धरपकड़ के लिए दो पिंजरे और छह ट्रैप कैमरे स्थापित किए हैं। ननखड़ी तहसील की बड़ाच पंचायत के पांडाधार गांव में रिंकू टेंट हाऊस के पास काम करने वाले नेपाली मूल के व्यक्ति वीर बहादुर की बेटी शनिवार शाम करीब 7:15 बजे घर से लस्सी लाने निकली।

घर से करीब 15 मीटर की दूरी पर घात लगाए बैठे तेंदुए ने बच्ची पर हमला बोल दिया और वह उसे घसीट कर ले गया। बच्ची घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।

सूचना मिलते ही वन विभाग, पुलिस और स्थानीय लोगों ने देर रात तक बच्ची की तलाश की तो नाले में खून से सने बच्ची के कपड़े और यहीं साथ लगती झाड़ियों में शव बरामद हुआ।

वन विभाग ने पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपये की फौरी राहत राशि जारी की है। रेंज अफसर राजेश्वर कल्याण ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तेंदुए को आदमखोर घोषित किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *