हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। राजधानी शिमला से बड़ी खबर आ रही है। यहां बुधवार सुबह ढली में एक ट्रक के पलटने से दो लोगों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि यह हादसा ढली मशोबरा बाईफ़्रीकशन पर हुआ है। यहां कुफरी सड़क पर चल रहा एक ट्रक पलट कर निचली ओर मशोबरा सड़क पर जा गिरा।
इससे एक पिकअप इस ट्रक के नीचे दब गई। पिकअप में सवार लोगों को गंभीर चोटें आई थी जिन्हें उपचार के लिए आईजीईएमसी अस्पताल लाया गया था।
बताया जा रहा है कि दो लोगों की अब मौत हो गई है। इससे पहले मंगलवार शाम को ठियोग में भी ट्रक पलटने से कार सवार दंपति की मौत हो चुकी है।
शिमला में इन दिनों सेब सीजन चल रहा है और भारी संख्या में बाहरी राज्यों के ट्रक शिमला आ रहे हैं। लेकिन चालकों को पहाड़ी राज्य में वाहन चलाने का अनुभव न होने के कारण आए दिन यहां हादसे हो रहे हैं।