हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। शिमला के ठियोग हाटकोटी छैला सड़क पर मंगलवार शाम साढ़े छह बजे दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक समेत तीन वाहनों को रौंद दिया।
सेब से लदा यह ट्रक बेकाबू होकर वाहनों पर पलट गया। हादसे में चपेट में आई एक कार में सवार दंपती की मौत हो गई। हादसे का कारण ट्रक के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।
यह ट्रक नारकंडा से वाया छैला होकर आंध्र प्रदेश की ओर सेब लेकर जा रहा था। इसी दौरान अचानक उसके ब्रेक फेल हो गए। ट्रक में 600 से ज्यादा सेब की पेटियां लदी थीं।
बेकाबू ट्रक ने एक के बाद एक तीन वाहनों को रौंद दिया। ट्रक की चपेट में आई आल्टो कार में सवार मोहन लाल नेगी और उनकी पत्नी आशा नेगी निवासी सैंज तहसील जुब्बल शिमला की मौके पर ही मौत हो गई।
इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हादसे में तीन लोगों की बाल बाल जान बची।