
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के बिलासपुर से दर्दनाक खबर आ रही है। यहां चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वारघाट के समीप धारकांशी में मनाली से लौट रहे दिल्ली के पर्यटकों की एक कार करीब 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक युवती और दो युवकों की मौत हो गई।
यह हादसा शनिवार सुबह 4ः30 बजे हुआ। हालांकि, अंधेरा होने के चलते किसी को कुछ नहीं दिखा। सुबह होने पर कुछ लोगों को सड़क किनारे वाहन के गिरे होने के निशान दिखे तो सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो सड़क से नीचे पेड़ों के बीच कार गिरी दिखाई दी। मौके से तीन शव बरामद हुए।
मृतकों की पहचान कार चालक 26 साल के सचिन सिंह निवासी ओमनगर बदरपुर दक्षिणी दिल्ली 26 साल के पिंटू निवासी मकान नंबर 215 गली नंबर 8 ओमनगर बदरपुर नई दिल्ली और 20 साल की खुशी गुप्ता निवासी सेवा सदन मांडा वासी शकरपुर पूर्वी दिल्ली के रूप में हुई है।