
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में जुलाई के महीने में भारी बारिश का कहर जारी है। ऑरेंज अलर्ट के बीच शुक्रवार रात से प्रदेश में जारी भारी बारिश का दौर शनिवार दोपहर बाद तक जारी रहा।
उधर, शिमला के रोहड़ू और कुल्लू जिले की गड़सा घाटी में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। रोहड़ू में कलोटी खड्ड में बादल फटने से चिड़गांव तहसील के लैला में दादा दादी और पोता ढाबे समेत बह गए।
जगोटी गांव के रोशन लाल पत्नी भागा देवी के साथ ढाबा चलाते थे। शुक्रवार रात को उनका पोता कार्तिक भी उनके साथ था। भागा देवी और रोशन लाल का शव बरामद कर लिया गया है।
वहीं, शिमला के कोटखाई उपमंडल की बागडुमैहर पंचायत के पुजाली गांव में शुक्रवार देर रात भूस्खलन के बाद मलबा दीवार को तोड़कर शेड में घुसने से नेपाली दंपती की मौत हो गई।
सुबह ग्रामीणों ने मलबे में दबे भीम बहादुर और उनकी पत्नी शीला देवी के शव निकाले। प्रदेश में 696 सड़कें, 1450 बिजली के ट्रांसफार्मर, 393 पानी की स्कीमें अभी भी ठप हैं।