हिमाचल रेडर टीम, शिमला। हिमाचल प्रदेश के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के शिक्षकों के लिए सीएम जयराम ने बड़ी घोषणा कर दी है। इन्हें एक माह के भीतर यूजीसी पे स्केल मिलेगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को मंडी में सरदार पटेल विश्वविद्यालय के शुभारंभ पर कहा कि जुलाई में इस विश्वविद्यालय में कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।
यूजीसी पे स्केल देने की घोषणा के बाद विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के शिक्षकों ने हड़ताल वापस ले ली है। विश्वविद्यालय के शुभारंभ के बाद मंडी देव सदन में आयोजित जनसभा में सीएम ने कहा कि इस विवि के अधीन पांच जिलों मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, चंबा और कांगड़ा के सभी 140 सरकारी और निजी कॉलेज आएंगे।
हा कि लंबे समय से चली आ रही यूजीसी पे स्केल देने की शिक्षकों की मांग सरकार ने मान ली है। एक माह में इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बेशक सरकार आर्थिक कठिनाई के दौर से गुजर रही है, लेकिन किसी का हक नहीं रुकेगा।