हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में अब वाहनों की पासिंग के लिए लोगों को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। साथ ही लंबी लंबी लाइनों में अपनी बारी आने का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। बीबीएन क्षेत्र से प्रदेश में वाहनों की ऑटोमेटिक पासिंग का सेंटर शुरू किया जा रहा है।
जल्द ही बाकी जिलों में भी इसकी सुविधा मिलेगी। बद्दी के भटोली कलां में वाहन इंस्पेक्शन एंड सर्टिफिकेशन सेंटर तैयार किया जा रहा है। इसके बाद बीबीएन में सेंटर से पास हुई गाड़ियां ही मान्य होंगी।
यह सेंटर तीन माह के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा। इसमें बड़े वाहन की 8 और छोटे वाहनों की 5 मिनट में पूरी स्कैनिंग हो जाएगी। इंस्पेक्शन एंड ऑटोमेटिक सेंटर बनने से चार गाड़ियों की एक साथ पासिंग होगी।
इसमें दो एलएमवी और दो एचटीवी वाहन होंगे। लेन पर चढ़ते ही गाड़ी की खराबी का पता चलेगा। उसे ठीक करने के बाद ही मशीन गाड़ी को पास करेगी। बद्दी के भटोली कलां में 17 करोड़ से सेंटर तैयार किया जा रहा है।
इसके लिए ढाई एकड़ जमीन सरकार ने मुहैया कराई है। इसकी मशीनरी और भवन बनाने का कार्य केंद्र सरकार कर रही है। इस सेंटर का प्रदेश में बनाने का उद्देश्य वाहन को फिटनेस से होने वाली दुर्घटनाओं के ग्राफ को कम करना है। सेंटर में चार लेन लग रही हैं।
क्षेत्रीय परिवहन विभाग के अधीक्षक मदन शर्मा ने बताया कि तीन माह तक इस सेंटर का निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इसे वाहन चालकों के लिए खोल दिया जाएगा।