
हिमाचल प्रदेश के मंडी की स्नोर घाटी में हुए सड़क हादसे में असम राइफल के जवान सहित दो लोगों की मौत हो गई। देव पराशर से घर लौटते समय ऑल्टो कार तरईल के पास अनियंत्रित होकर करीब 100 से 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
दोनों कार के साथ खाई में जा गिरे। हादसा रविवार रात लगभग साढ़े दस बजे हुआ। हादसे के बारे में सोमवार सुबह करीब सवा सात बजे पता चला। स्नोर घाटी की ग्राम पंचायत चैहटीगढ़ के तरईल सोहड़ीधार गांव के दो युवक पराशर में काशी मेले में घूमने गए थे।
असम राइफल के जवान रमेश कुमार (39) पुत्र कर्मी राम अपने दोस्त पदम (37) पुत्र काले राम निवासी तारेल के साथ रविवार को अपनी गाड़ी में काशी मेले में घूमने गए थे। वापस लौटते समय उनकी ऑल्टो कार तरईल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जिनमें एक असम राइफल का जवान है।