
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। राजधानी में नगर निगम चुनाव के लिए मतदान से ठीक एक दिन पहले सोमवार को अचानक पूर्व महापौर सत्या कौंडल मीडिया के सामने आकर फूट फूट कर रो पड़ी।
पूर्व महापौर ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ चुनाव में षड्यंत्र रचा जा रहा है। उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। बेटे की जान को खतरा बताते हुए पूर्व मेयर ने मामले की जांच की मांग की।
पूर्व मेयर ने कहा कि उनका बेटा रविवार शाम उनकी भतीजी को घर छोड़ने लंबीधार गया था। वापसी में लौटा तो चलौंठी के पास बेटे को युवकों ने रोक लिया। इसी दौरान कुछ युवकों ने उसकी गाड़ी में शराब की बोतलें रख दी।
बाद में पुलिस को मौके पर बुलाया और शराब बांटने का आरोप लगाया। कहा कि उनके बेटे के खिलाफ झूठा केस दर्ज किया गया है। बेटे से मारपीट भी हुई लेकिन पुलिस ने इसका केस दर्ज नहीं किया।
गौरतलब है कि पूर्व मेयर के बेटे के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार पूर्व मेयर के बेटे की गाड़ी से शराब की चार बोतलें मिली थी। नगर निगम चुनाव में शराब की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक है। इसी केस में जांच की गई।