हिमाचल रेडर टीम, शिमला।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में गर्मी ने कई सालों के रिकार्ड तोड़ दिए हैं। यहां तीन साल बाद मंगलवार सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया।
इससे पहले साल 2019 में शिमला में सबसे अधिक तापमान दर्ज हुआ था। उस समय 30.5 डिग्री तापमान दर्ज हुआ था। मंगलवार को अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री दर्ज हुआ।
शिमला के अलावा प्रदेश के बाकी शहरों में भी सूरज आग उगल रहा है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में पारा 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। यहां दिन के समय बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।
बुधवार को प्रदेश भर में मौसम साफ रहने की संभावना है। गुरुवार से 11 जून तक मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों में बारिश के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने नौ जून से मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई है। शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति के कई क्षेत्रों में नौ जून से बारिश होने का पूर्वानुमान है।