खास रहेगा 13 अप्रैलः कैबिनेट बैठक बुलाई, ओपीएस और आउटसोर्स समेत इन प्रस्तावों पर फैसला

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के लिए 13 अप्रैल का दिन खास रहने वाला है। सरकार ने इस दिन कैबिनेट की बैठक बुला ली है।

मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में दोपहर 3ः00 बजे होगी। इस बैठक में पुरानी पेंशन योजना को लेकर एसओपी जारी करने पर फैसला हो सकता है। इसका प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है।

मंगलवार को भी इसकी फाइल पर चर्चा की गई है। अब कैबिनेट में इसे रखा जाएगा। प्रदेश के 1.36 लाख कर्मचारियों की नजरें पुरानी पेंशन देने के फार्मूले पर टिकी हुई हैं।

वहीं इस बैठक में 31 मार्च को अनुबंध खत्म होने से बेरोजगार हो चुके आउटसोर्स कर्मियों को लेकर भी फैसला हो सकता है। इनका अनुबंध बढ़ाने की मांग चल रही है। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों में रिक्त पद भरने के फैसले पर भी कैबिनेट अपनी मुहर लगा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *