
हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां क्रिकेट खेलते समय गेंद पकड़ने के चक्कर में एक किशोर नदी में गिर गया।
घटना वीरवार शाम की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। देर शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाने पर भी किशोर का कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस के अनुसार किशोर की तलाश में नूरपुर से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। जल्द ही घटना की अपडेट मिलने की उम्मीद है।