
हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के कुल्लू जिले की रघुपुर घाटी की टकरासी पंचायत के जैबाग गांव के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
कार सड़क से लुढ़क कर करीब 100 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि वीरवार सुबह करीब 8:00 बजे जैबाग से आनी की तरफ जा रही कार घर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही जैबाग गांव के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल युवक को निकालकर उपचार के लिए आनी अस्पताल भेजा, मगर युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान राकेश कुमार (32) पुत्र बेली राम निवासी जैबाग के रूप में हुई है। परिवार में इकलौते बेटे की हादसे में हुई मौत से बुजुर्ग मां-बाप का सहारा छिन गया है।
वहीं, राकेश के दो मासूम बच्चों के सिर से बाप का साया उठ गया। उनकी बेटी रवीना आठवीं कक्षा और बेटा विक्रांत पांचवीं पांचवीं कक्षा में पढ़ता है।
हादसे में युवक की मौत के बाद मां हीरामणि व पत्नी देवकी का रो-रो कर बुरा हाल है। हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में जांच चल रही है।