दर्दनाकः बिजली लाइन ठीक करते अचानक लग गया करंट, जलकर राख हुआ कर्मचारी

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। शिमला के सुन्नी में एक लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कंरट से इसका पूरा शरीर जलकर राख हो गया।

बताया जा रहा है कि लाइनमैन बिजली लाइन को ठीक कर रहा था और उसी दौरान अचानक करंट लगने से उसकी मौत हो गई।

यह तकनीकी कर्मचारी मोहिंद्र सिंह सेक्शन करयालि में बिजली बोर्ड में तैनात था। उन्हें बिजली लाइन ठीक करने को भेजा गया, लेकिन काफी देर तक वह वापस नहीं आया।

इसके बाद गांव के लोगों ने उसकी तलाश की तो साथ लगते जंगल में बिजली के खंभे के नीचे अधजली लाश पड़ी थी। बिजली बोर्ड में कर्मचारियों का कहना है कि स्टाफ की कमी से इस तरह के हादसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

तकनीकी कर्मचारी संघ ने बोर्ड प्रबंधन वर्ग से मांग की है कि इस हादसे के कारणों की निष्पक्षता से जांच की जाए। जिन तकनीकी कर्मचारियों को कार्यालयों में बिठाया गया है, उन्हे फील्ड में भेजा जाए।

मृतक कर्मचारी को मुआवजा दिया जाए और इस मामले की जांच हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *