
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हमीरपुर के बड़सर के गारली बाजार में एक दुकानदार ने फंदा लगाकर जान दे दी। यह दुकानदार विशाल शर्मा बाजार में मनयारी बुक स्टोर की दुकान करता था।
बताया जा रहा है कि विशाल ने वीरवार को दुकान का शटर बंद करके फंदा लगा लिया। उसकी पत्नी और मां भागवत सुनने गई हुई थीं। वापस लौटते समय उन्होंने दुकान का शटर बंद देखा।
इसके बाद शटर उठाकर देखा तो वह फंदे पर झूल रहा था। मृतक अपने पीछे पत्नी बच्चा व मां को छोड़ गया है। बताया जा रहा है कि दुकानदार युवक डिप्रेशन का शिकार था।
उसने तनाव में आकर फंदा लगा लिया। हालांकि पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी है। पुलिस का यह भी कहना है कि जहां पर फंदा लगाकर युवक की मौत हुई है वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।