हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कुल्लू में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां आनी के नित्थर उपतहसील की ग्राम पंचायत देहरा के सेंथवा कैंची के पास बुधवार को एक आल्टो कार नाले में गिर गई।
हादसे में कार मालिक नार दास की मौके पर मौत हो गई। इसकी पत्नी मीरा देवी को गहरी चोटें आई हैं। कार चालक पवन कुमार को चोटें नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि दंपति कार में चालक सहित रामपुर की तरफ जा रहा था। भारी बारिश होने की वजह से सड़की में मिट्टी होने की वजह से गाड़ी की ब्रेक नहीं लग पाई जिससे गाड़ी स्किड होकर सेंथवा कैंची के पास 200 मीटर नाले में जा गिरी।