
हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल में 23 श्रेणियों के कर्मचारी और अधिकारी अपने गृह क्षेत्र में अब सेवाएं नहीं दे पाएंगे।
इसके लिए सरकार जल्द ही फैसला लेने जा रही है।पुलिस, वन विभाग, राजस्व, बिजली बोर्ड, जल शक्ति विभाग समेत कुल 23 श्रेणियों के कर्मचारियों और अधिकारियों को अपने क्षेत्र में सेवाएं देने का मौका नहीं मिलेगा।
सिर्फ विशेष परिस्थितियों में ही यह छूट दी जाएगी। निष्पक्ष तरीके से काम की व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है।
आने वाले दिनों में इसे लागू करने की तैयारी है। हालांकि अभी भी बेहद कम कर्मचारी अपने गृह क्षेत्र में लगे है।