कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, ओपीएस लागू पर एनपीएस वालों को लगा ये बड़ा झटका

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में ओपीएस लागू होने के बाद एनएसडीएल ने करीब 1.36 लाख कर्मचारियों को जबरदस्त झटका दे दिया है। ये कर्मचारी कंपनी के पास जमा अपने शेयर यानि 10 फीसदी एनपीएस की 25 फीसदी राशि भी नहीं निकाल सकते।

कंपनी ने अपनी वैबसाइट से पैसा निकालने के विकल्प को हटा दिया है। कर्मचारियों पर यह दोहरी मार पड़ी है। एक तरफ जहां ओपीएस की बहाली के ऐलान के बाद भी उनके वेतन से एनपीएस शेयर कट रहा है और दूसरी ओर कंपनी ने पैसा निकालने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के विकल्प को हटा दिया है।

एनपीएस कर्मचारी संघ सोलन के जिला अध्यक्ष अशोक ठाकुर ने भी बताया कि कर्मचारियों ने संघ के ध्यान में भी इस मामले को लाया है।

यह है प्रावधान
एनपीएस कर्मचारी अपने सेवाकाल के दौरान 3 बार अपने एनपीएस खाते में जमा अपने शेयर का 25.25 फीसदी पैसा निकाल सकते हैं। इसके लिए केवल एनएसडीएल कंपनी की अधिकृत वैबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होता था।

आवेदन के एक सप्ताह के अंदर पैसा कर्मचारी के खाते में जमा हो जाता था। विदित रहे कि प्रत्येक कर्मचारी का हर महीने में वेतन में से एनपीएस शेयर कटता है। इसका 10 फीसदी कर्मचारी व 14 फीसदी सरकार द्वारा वहन किया जाता है। यह एनपीएस राशि एनएसडीएल कंपनी के खाते में जमा होती है।

Source-punjabKesri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *