हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के पांवटा साहिब के पास दर्दनाक हादसा हो गया। यहां नैशनल हाईवे सात पर सूरजपुर के समीप हुए एक सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रेम पाल ददाहू के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि सूरजपुर स्थित जुनेजा अस्पताल के पास एक बाइक पांवटा की ओर से आ रही थी, वहीं एक अन्य बाइक भी माजरा से पांवटा की तरफ आ रही थी।
इसी दौरान एक बाइक की साइड से टक्कर लगने से दूसरी बाइक का चालक सड़क पर गिर गया। इससे पहले कि संभल पाता पांवटा साहिब की तरफ से आ रहे ट्रक के पिछले टायर वाली साइड से सड़क पर गिरे बाइक चालक को चोट लग गई।
टक्कर मारने वाले बाइक और ट्रक चालक मौके से फरार हो गए। घायल को लोगों ने तुरंत जुनेजा अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया।