हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। जनवरी के वेतन में भी कर्मचारियों और राज्य सरकार का न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) का शेयर कट गया। यानी ओपीएस अभी लागू नही हुआ है।
कर्मचारियों को अगले कुछ दिन और इंतज़ार करना पड़ सकता है। अभी इस पर स्थिति साफ नहीं हुई है और पुराने ढर्रे पर ही एनपीएस की कटौती की गई है।
हालांकि माना जा रहा है कि वित्त विभाग इस पर जल्द ही दिशा निर्देश जारी करने जा रहा है। उधर ओपीएस की उम्मीद लगाए बैठे कर्मचारी असमंजस में हैं। अप्रैल तक भी ओपीएस का लाभ मिलना संभव नहीं लग रहा।
वहीं, प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान ने मीडिया से इस बारे में बताया कि ओपीएस को जनवरी के वेतन में लागू करने के लिए कहा था। क्यों लागू नहीं किया, इसका पता किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संभवतया फरवरी के वेतन में एनपीएस की कटौती नहीं होगी।