
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के चंबा के दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां मेडिकल काॅलेज चंबा में 29 साल की एक गर्भवती महिला की ईलाज के दौरान मौत हो गई। इस महिला की पहचान मीनू देवी निवासी बनीखेत के तौर पर की गई है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को मीनू को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। इसके बाद परिजन इसे स्थानीय अस्पताल ले गए। यहां से डाॅक्टरों ने इसे मेडिकल काॅलेज चम्बा रैफर कर दिया। परिजन उसे मेडिकल काॅलेज चम्बा ले आए जहां बुधवार सुबह 4 बजे महिला ने दम तोड़ दिया।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर आकर परिजनों और मायके पक्ष के बयान दर्ज किए। परिवार के लोग घर में किलकारी गूंजने की तैयारियां कर रहे थे कि मातम पसर गया।