
हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के मंडी जिला की दो जुड़वा बहनों ने एक दूसरे से स्नेह का गजब उदाहरण पेश किया है।
यहां छोटी बहन ने बड़ी बहन को किडनी दान कर नई इसे जिंदगी दी। दोनों बहनें सरकाघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढलवान के गांव भरनाल की रहने वाली हैं।
जब बड़ी बहन मीना देवी की दोनों किडनी खराब होने का पता चला तो बाद छोटी बहन चंपा कुमारी ने अपनी किडनी देकर उसकी जान बचा ली।
1972 में ठाकुर बृजलाल के घर में दोनों जुड़वा बेटियां पैदा हुई। 1991 में ग्राम मसयानी में एक ही दिन दोनों की शादी हुई थी। अब दोनों स्वस्थ है।