हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के धर्मशाला में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां देहरा धर्मशाला नेशनल हाईवे पर बनखंडी में एक सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई है।
पीआरटीसी की एक बस बुढलाडा से धर्मशाला जा रही थी। इस दौरान बनखंडी स्कूल के पास विपरीत दिशा से आ रही बुलेट बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई।
इस हादसे में बुलेट बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से एसिविल अस्पताल देहरा भेजा गया, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान राजीव कुमार पुत्र रछपाल सिंह निवासी नंदपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह रिश्तेदारी में शादी में शामिल होकर घर वापस जा रहा था।
हादसे का कारण बाइक चालक की तेज रफ्तारी बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।