हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। राजधानी शिमला में अब लोगों को पीने के पानी के लिए ज्यादा पैसा चुकाना पड़ेगा सरकार ने शिमला शहर में पानी के रेट बढ़ाने के पेयजल कंपनी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
इसके तहत शिमला शहर में अब पानी के नए रेट लागू होंगे। पानी की दरों में दस फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। शिमला शहर में 20 किलोलीटर यानि 20 हजार लीटर पानी अब तक 15.95 प्रति किलोलीटर की दर से मिलता था। अब यही पानी 17.55 रुपये प्रति किलोलीटर की दर से मिलेगा।
सबसे ज्यादा मार व्यावसायिक उपभोक्ताओं पर पड़ेगी। इनका बिल काफी बढ़ जाएगा। बीते तीन साल से शिमला शहर में पानी की दरें नहीं बढ़ाई गई थी। भाजपा सरकार ने इन्हें बढ़ाने की मंजूरी नहीं दी थी। लेकिन विश्वबैंक की शर्ताें के लिए दरें बढ़ाना जरूरी था।
उधर, सरकार ने इन्हें बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। अप्रैल से ये दरें लागू की जाएंगी। शिमला शहर में 35 हजार पेयजल उपभोक्ता हैं जिन्हें अब बढ़ी हुई दरों पर पानी के बिल जारी होंगे।
यहां देखें पानी की नई दरें