हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के ऊना में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां उपमंडल बंगाणा से पांच किलोमीटर दूर गांव ननावीं के तीखे मोड़ पर मंगलवार को एक सड़क हादसे में महिला और उसके छह साल के बेटे की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, बाइक चालक महिला के पति करनैल सिंह गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मृतकों की पहचान 33 साल की स्वर्ण कौर पत्नी करनैल सिंह और छह साल का वंशप्रीत पुत्र करनैल सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पंजाब के जिला पटियाला के भभौर गांव के निवासी करनैल सिंह पत्नी और बेटे के साथ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में माथा टेकने आए थे।
मंदिर से घर वापस जाते समय करनैल सिंह से पत्नी का साथ तो छूटा ही, साथ ही बेटा भी हमेशा के लिए दूर चला गया। पुलिस थाना बंगाणा की टीम और एसडीएम बंगाणा ने मौके पर जाकर घटनास्थल का जायजा लिया।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल के शवगृह भेज दिया। माना जा रहा है कि तीखे मोड़ बाइक अनियंत्रित होकर स्किड हो गई। इससे पीछे बैठी पत्नी और बेटा सड़क पर गिर गए।
इसी दौरान बंगाणा की तरफ से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। हादसे में करनैल की पत्नी और बेटे ने मौके पर दम तोड़ा।