हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। शिमला में पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज स्कूटी की टक्कर से घायल हो गए हैं। उनके नाक और सिर में चोटें आई हैं। हादसे के बाद इन्हें आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
वहीं, स्कूटी चालक टक्कर मारने के बाद मौके से भाग गया। शिकायतकर्ता नरेश ने फोन के माध्यम से छोटा शिमला थाना में शिकायत दी है। पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज छोटा शिमला के स्ट्राबेरी हिल में रहते हैं।
बताया जा रहा है कि शाम करीब 5 बजे वह घर से बाहर टहलने निकले थेे। इस दौरान एक स्कूटी चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिर गए।
उधर, स्कूटी सवार उनकी मदद करने की बजाय मौके से फरार हो गया। घायल भारद्वाज को उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है।
डॉक्टरों के मुताबिक उनके हालत ठीक है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है।