हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल की राजधानी शिमला में शुक्रवार रात मौसम साफ रहने के चलते शनिवार सुबह सड़कों पर भीषण कोहरा जम गया है जिससे फिसलन की स्थिति बढ़ गई है।
इसके चलते फागू कुफरी सड़क पर भारी फिसलन है। नारकंडा और खड़ा पत्थर पर भी फिसलन के कारण बस सेवा बंद है। लोगों को इन सड़कों पर फिलहाल आवाजाही सावधानीपूर्वक करने के लिए कहा गया है।
चौपाल खिड़की सड़क अभी बहाल नहीं हो पाई है। रामपुर रिकांगपिओ के लिए वैकल्पिक मार्ग से बसों का आवागमन हो रहा है। दोपहर तक शिमला रामपुर वाया नारकंडा शिमला रोहड़ू वाया खड़ापत्थर बहाल होने की उम्मीद है।
वहीं, अगले पांच दिन का मौसम भी ठंड से राहत देने वाला नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार तक निचले इलाकों में मौसम साफ रहेगा लेकिन 24 जनवरी से प्रदेश के कई जिलों में मौसम फिर बिगड़ेगा और भारी बर्फबारी के आसार हैं
प्रदेश के किन्नौर, लाहौल स्पिति, शिमला, सिरमौर, कुल्लू, मंडी, चंबा और सोलन के उंचाई वाले इलाकों में 26 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रह सकता है। इन जिलों में सैलानियों को भी मौसम के हिसाब से ही आवाजाही करने की हिदायत दी जा रही है।