हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में अगले आठ दिन तक मौसम खराब रहने के आसार है। इस दौरान शिमला समेत आठ जिलों में तीन दिन भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। हालांकि, तीन दिन ऐसे भी रहेंगे जिनमें भारी बर्फबारी की चेतावनी दी गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार बुधवार रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसके असर से 20 जनवरी तक जिला चंबा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, कांगड़ा, मंडी और शिमला में बारिश-बर्फबारी की संभावना है।
निचले व मैदानी इलाकों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 20 जनवरी की रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का प्रभाव हिमाचल में देखने को मिलेगा। इसके प्रभाव से 21 से 26 जनवरी तक बारिश-बर्फबारी बढ़ने की संभावना है।
इसके तहत 24 से 26 को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इस दौरान किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कुल्लू के साथ शिमला, चंबा, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर व आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश-बर्फबारी हो सकती है। शिमला शहर में भी भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है।