हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के ठियोग में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां ठियोग हाटकोटी नेशनल हाईवे पांच पर एक जीप गहरी खाई में गिर गई। हादसा सोमवार शाम का बताया जा रहा है।
हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक अन्य को गंभीर चोटें आई है। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि यह जीप ठियोग के देवी मोड़ के पास सोमवार दोपहर बाद एक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क
से करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसा इतना भयावह था कि इसमें वाहन के परखचे उड़ गए हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस थाना ठियोग को दी।
हादसे में उत्तम राम पुत्र केवल राम निवासी गांव बागली, तहसील ठियोग, जिला शिमला और मुकेश कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी नया बाजार ठियोग, जिला शिमला की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।