हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार सराज पहुंचे पूर्व सीएम जयराम ठाकुर संबोधन के दौरान भावुक हो गए। बोले हम सराज से भी जीते, मंडी से भी जीते, लेकिन प्रदेश में कमी रह गई।
फिर भी सराज की जनता ने जो प्यार स्नेह और आशीर्वाद दिया है, उसका मैं कभी कर्जा नहीं उतार सकता हूं। ऐसा कहते हुए पूर्व सीएम की आंखों में आंसू आ गए।
सोमवार को अपने विस क्षेत्र सराज के थुनाग में जनसभा संबोधित करते पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम यह कहकर भावुक हो गए।
यह देख मौजूद जनता के चेहरों पर से भी रौनक गायब हो गई और वे जयराम ठाकुर के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। अपना भाषण जारी रखते हुए जयराम ने कहा कि हम सरकार को घेरने का प्रयास करेंगे, उसको गिराने का नहीं।
यहां ऑपरेशन लोट्स करने की जरूरत भाजपा को नहीं पड़ेंगी, क्योंकि कांग्रेस में ही कई सर्जन हैं, जो ऑपरेशन के लिए तैैयार बैठे हैं। कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही बदले की भावना से काम कर रही है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा।