हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में अब सेब समेत अन्य गुठलीदार पौधों को लगाने का समय आ गया है। कई निजी नर्सियों ने जहां पौधे बेचना शुरू कर दिए हैं, वहीं बागवानी विभाग ने भी 26 दिसंबर से पौधों का आवंटन करने का फैसला लिया है।
जिला शिमला में ब्लॉक स्तर पर यह पौधे दिए जाएंगे। यहां बागवानों ने विभाग के पास पौधों के लिए पहले से मांग कर रखी है उन्हें सबसे पहले पौधे दिए जाएंगे। इसके बाद पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटन होगा।
बागवान उद्यान प्रसार अधिकारी, उद्यान विकास अधिकारी, विषय विशेषज्ञ से पौधों के लिए संपर्क कर सकते हैं। यहां बागवानों को 3 लाख पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे।
ये हैं रेट
रूट स्टॉक 100 रुपये, पौधा 150 से 400 रुपये में मिलेगा। विभाग बीते साल के रेट पर ही पौधे उपलब्ध करवाएगा। यह पौधे जहां विदेशों से आयात किए हैं वहीं विभाग की नर्सरियों में भी तैयार किए हैं।
सेब के अलावा नाशपाती, प्लम और चेरी के पौध भी वितरित होंगे। रूट स्टॉक, किंग रोट, सुपर चीफ, स्कारलेट स्पर.2, जेरोमाइन, चलान स्पर, कैमरोन सिलेक्ट, शैलेट स्पर, रॉयल रेड हनी क्रिस्प, क्रिमसन टोपाज, रेड केमियो, प्रीमियर हनी क्रिस्प, कोर्ट लेनड,
अर्ली रेड वनए, अविल अर्ली फ्यूजी, ऐजटेक फ्यूजी, सन फ्यूजी, डार्क वेरॉन गाला, शिंनिगा शिंको गाला, विनस फिं गल गाला, वाल गाला, रेडलम गाला, गेल गाला, अलटीमा गाला, बैजेंट गाला, ग्रेनी स्मिथ, जिंजर गोल्ड, गिब्सन गोल्डन किस्म के पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे।