हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के कई क्षेत्रों में शनिवार और रविवार को सुबह-शाम के समय धुंध पड़ने और ठंडी हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में 22 दिसंबर तक मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है।
दिसंबर के मौसम ने इस बार सबको हैरत में डाल दिया है। दिन में तेज धूप और रात को ठंड का दौर चल रहा है तो सूखे से भी हाल बेहाल होने लगा है। आंकड़ों पर नजर डालें तो दिसंबर में छह साल का रिकॉर्ड टूट गया है।
मौसम विभाग के अनुसार 16 दिसंबर तक प्रदेश में शून्य बारिश हुई है। छह साल पहले ही ऐसा हुआ था जब दिसंबर में 16 तारीख तक न के बराबर बारिश हुई हो।
बारिश न होने से किसानों को फसल की चिंता सताने लगी है। गेहूं की बिजाई को दिसंबर में बारिश की जरूरत होती है, लेकिन इस साल अब तक बारिश नहीं हुई है।