CM सुखविंद्र ने लिए 3 बड़े फैसले, कईयों की छुटटी, विभागों में चल रही भर्तियों पर भी फैसला

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के सीएम सुखविद्र सिंह सुक्खू ने पहले ही दिन कई बड़े फैसले ले लिए हैं। सोमवार को नई सरकार ने फैसला लिया कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों को छोड़कर सभी सेवाविस्तार या पुनर्नियुक्तियों को तत्काल समाप्त किया जाए।

इसके अलावा नई सरकार ने पिछली जयराम कैबिनेट की ओर से 1 अप्रैल 2022 से लिए गए फैसलों की समीक्षा करने का भी फैसला लिया है। ऐसे सभी संस्थान जिनके लिए सृजन या स्तरोन्नत की अधिसूचना जारी की गई है, उन्हें डीनोटीफाई किया जाए।

पिछली सरकार में बने अध्यक्ष, उपाध्यक्षों की छुटटी

प्रशासनिक विभाग इससे संबंधित न्यायोचित प्रस्तावों को मंत्रिमंडल के नए सिरे से विचार के लिए रख सकते हैं। मंदिर समितियों और यूएलबीएस सहित बोर्डों निगमों, सहकारी संस्थाओं और अन्य समितियों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और नामित सदस्यों की नियुक्तियां तत्काल समाप्त करने के लिए कहा गया है।

ठंडे बस्ते में सारी भर्तियां

वहीं, लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग को छोड़कर सरकारी विश्वविद्यालयों सहित राज्य सरकार के विभागों, बोर्डों, निगमों और स्वायत्त निकायों में सभी भर्ती प्रक्रियाएं ठंडे बस्ते में डालने को कहा गया है।

लागू नहीं हुए स्थानान्तरण आदेश के संबंध में यथास्थिति बनाए रखने के आदेश जारी हुए हैं। मुख्यमंत्री की ओर से जारी इन आदेशों को प्रधान सचिव सामान्य प्रशासन की ओर से सभी प्रशासनिक सचिवों को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *