
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कुल्लू की ऊझी घाटी में वीरवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां 16 मील में एक सड़क हादसे में मां बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई है।
पुलिस के अनुसार हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ है। पंजाब नंबर की टैक्सी और चंडीगढ़ की बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर से टैक्सी और बस के परखचे उड़ गए।
हादसे में मनाली के समाहन तिब्बती कॉलोनी की रहने वाली निमा छुंगता, उनकी छह साल की बेटी छेरिंग डोलकर और टैक्सी चालक हरप्रीत सिंह निवासी पंजाब की मौत हो गई।
वहीं, बस चालक समेत दो अन्य घायल हो गए है। घायलों का उपचार नागरिक अस्पताल मनाली में चल रहा है। बताया जा रहा है कि टैक्सी मनाली से कुल्लू और बस मनाली की तरफ जा रही थी।