हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के कुल्लू से बड़ी खबर आ रही है। यहां मनाली के सोलंगनाला में सात साल से निर्माणाधीन पुल रविवार को टूटकर गिर गया।
बताया जा रहा है कि रविवार को पुल में लगी शटरिंग निकाली जा रही थी । इसी दौरान यह पुल टूटकर गिर गया। इस दौरान 7-8 मजदूर बाल बाल बचे।
पुल बीते सात साल से बन रहा था। इसकी गुणवत्ता सवालों के घेरे में आ गयी है। विभाग ने बताया कि पुल को तोड़ा जाना था। इसके बाद यहां नए सिरे से यहां पुल बनना हिग।
इसका कार्य शुरू नही हुआ था। शटरिंग निकालते हुए पुल गिर गया। अब नए सिरे से टेंडर हुए है।