Google Pay यूज करने वाले हो रहे ठगी का शिकार, ये है ठगी का तरीका, आप यकीन नहीं कर पाएंगे

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। यदि आप भी पैसों के लेन देन के लिए गूगल पे या दूसरा कोई ऑनलाइन ऐप इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं। शातिरों ने इन ऐप के जरिए भी अब ठगी का नया तरीका खोज निकाला है।

शिमला में नगर निगम की पार्षद रह चुकी एक महिला समेत कई लोगों को एक हफते के भीतर ही ठगी का शिकार बनाया गया है। ठगी का तरीका ऐसा है कि आप यकीन नहीं कर पाएंगे।

शिमला में ठगी का शिकार हुई पार्षद को फेसबुक मैसेंजर पर एक मेसेज मिला। एक दोस्त ने उनके गूगल खाते में 20000 रुपये पैसे डालने का आश्वासन दिया। कहा कि पैसे प्राप्त करने के लिए सुरक्षा के तौर पर 5 रुपये ट्रांसफर करने होंगे।

पार्षद को लगा कि उनकी पहचान के इस व्यक्ति को सच में पैसे देने है और पांच रुपये देने में हर्ज ही क्या है। इसके बाद पार्षद ने उसके बताए खाते पर पांच रुपये का लेनदेन किया। इस बीच पार्षद के एसबीआई के खाते से पहली बार में 19995 और दूसरी बार में 39995 रुपये की निकासी हो गई। पार्षद कुछ समझ पातीं इससे पहले ही शातिर उसे हजारों रुपये का चूना लगा गए।

गूगल पे से एक रुपया भेजा और खाते से निकल गए 99,999 रुपये

उधर, जाखू के जतिंद्र मोहन कंवर ने बताया कि उसने किरायेदार के लिए विज्ञापन दिया था। इस बीच कमरा किराये पर रखने के लिए उसे एक व्यक्ति का फोन आया। कहा कि एडवांस पैसे के लिए गूगल पे के माध्यम से उसके नंबर पर एक रुपया भेेजे।

शातिरों ने उसके खाते पर नियंत्रण कर दिया और कुछ समय बाद उसके खाते से 99999 रुपये की निकासी हो चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *