हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में चुनाव खत्म होते ही फिर महंगाई की मार पड़ने लगी है। प्रदेश में सीमेंट कंपनियों ने सीमेंट के दाम पांच रुपये बढ़ा दिए हैं। यही नहीं आने वाले दिनों में पांच रुपये और रेट बढ़ाने की तैयारी चल रही है।
इससे भवन निर्माण करने वाले लोगों पर अब महंगाई की मार पड़ने वाली है। सीमेंट का एक बैग 460 रुपये में मिल रहा है। कई जगह तो इससे भी ज्यादा रेट वसूले जा रहे हैं। सीमेंट महंगा होने से लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है।
बताया जा रहा है कि दो तीन दिन पहले ही सीमेंट कंपनियों ने बिना कोई कारण बताए सीमेंट में रेट बढ़ाए है। चुनाव के चलते कंपनियों ने रेट नहीं बढ़ाए थे। अब सवाल उठने लगे हैं कि आखिर किन कारणों से सीमेंट महंगा किया गया है।