
हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के लाहौल-स्पीति से बड़ी खबर आ रही है। यहां मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया।
रिकांगपिओ-कुल्लू-केलांग रूट पर चलने वाली एचआरटीसी की एक बस दालंग गांव के समीप कैंची मोड़ पर खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई।
बताया जा रहा है कि बस में 30 से ज्यादा लोग सवार थे। यह बस केलांग की तरफ जा रही थी। गनीमत यह रही कि बस सड़क किनारे मिट्टी के ढेर में अटक गई।
हादसा मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे का है। बस सड़क किनारे मिट्टी से टकराते ही इसमें सवार सवारियों में चीख-पुकार मच गई।
सभी बस से बाहर कूदने लगे। बताया जा रहा है कि चालक ने हैंड ब्रेक लगाकर हादसे को टाल दिया। फिलहाल किसी यात्री को चोट नहीं आई है।
बस की तकनीकी जांच के लिए टीम मौके पर भेज दी है। बस में क्या दिक्कत आई है जांच के बाद ही पता चलेगा।