शिमला में 75 हजार रुपये के नोटों से भरा बैग लूट कर ले गया ब्लैकमेलर बंदर

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। शिमला के बंदरों के उत्पात का सबको पता है। ये आते जाते सरेआम लोगों से खाने पीने की चीजें लूटकर ले जाते हैं। लेकिन वीरवार को जो हुआ, उसने सबको परेशान कर दिया।

दरअसल शिमला के मालरोड पर स्थित बीएसएनएल कार्यालय के पास बैठा बंदर एक व्यक्ति का 75 हजार रुपये के नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गया। यह व्यक्ति बीएसएनएल का बिल जमा करने के लिए यह पैसा लाया था।

हाथ से बैग छीनकर भागा बंदर कभी रैलिंग पर चढ़ता तो कभी छत पर जाकर बैठ जाता। इससे बैग लेने के लिए यहां लोग जमा हो गए। दुकानदारों और नगम निगम के कर्मचारियों ने भी बैग वापस लेने के भरसक प्रयास किए।

कोई इसे चिप्स देने की बात करने लगा तो कई आइसक्रीम दिखाने लगा। लेकिन बंदर नहीं माना। छत पर इसने कुछ नोट फाड़कर नीचें फेंक दिए। कुछ नोट छत पर बिखेर दिए। घटना से अनजान कुछ लोग छत से गिर रहे 500 के नोटों को देखकर हैरान भी रह गए।

हालांकि, बाद में जब बंदर को खाने का कुछ नहीं मिला तो बैग छत पर ही छोड़ दिया। इसमें 70 हजार रुपये मिल गए हैं। एक हजार रुपये के नोट बंदर ने फाड़ दिए और करीब 4 हजार रुपये गायब बताए जा रहे हैं।

शिमला के मालरोड पर कई ब्लैकमेलर बंदरों की गैंग सक्रिय है। ये लोगों से सामान, चश्मे आदि छीन लेते है। खाने पीने का सामान देने पर ही ये छीना गया सामान लौटाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *