हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल की राजधानी शिमला के धामी में हुए एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार सुन्नी रोड पर टिकर घाटी में एक आल्टो कार दुघर्टनाग्रस्त हो गई।
इस हादसे में कार सवार महिला की मौत हो गई जबकि बच्चे सहित दो लोग घायल हो गए हैं। हादसा बुधवार को हुआ है। मृतक महिला की पहचान बबीता के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि उक्त महिला कार में अपने भाई के साथ गांव ओखरू यानि अपने मायके से अपने ससुराल सुन्नी जा रही थी। इस दौरान कार में उसका बेटा भी मौजूद था।
कार जैसे ही टिकर घाटी के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर ढांक में गिर गई। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका भाई व बेटा घायल हो गए।
दोनों घायलों को आईजीएमसी शिमला ले जाया गया है। वहीं पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।