
हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के रामपुर से बड़ी खबर आ रही है। यहां मतदान के बाद एक निजी गाड़ी में ईवीएम ले जाने का मामला सामने आया है।
कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेताओं ने निजी कार में ईवीएम ले जाने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और चुनाव आयोग से इसकी शिकायत कर दी है।
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है। उधर, कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने इसको लेकर सोशल मीडिया में भी पोस्ट डाली है।
उन्होंने ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका जताई है। घटना के बाद चुनाव आयोग की प्रवेशक भावना गर्ग मौके पर पहुंची और मामले को सुलझा लिया गया है। बताया जा रहा है कि चुनाव कर्मी निजी वाहन से ईवीएम मशीन रामपुर स्थित स्ट्रांग रूम के लिए ला रहे थे।
इस बारे उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र मोहन को जब सूचित किया तो उन्होंने चुनाव कर्मियों को वापस जाकर जीपीएस लगे सरकारी वाहन में ईवीएम मशीन लाने के निर्देश दिए।
चुनाव कर्मी जब वापस दत्तनगर की तरह मुड़े तो स्थानीय लोगों ने इसको लेकर हो हल्ला शुरू किया।
प्रवेक्षक भावना गर्ग ने माना कि निजी वाहन में लाई जा रही ईवीएम मशीन नियमों के विपरीत है।
ईवीएम मशीन ला रहे चुनाव कर्मियों पर उन्होंने नियमानुसार कार्रवाई करने की बात भी कही। इसके बाद मामला शांत हुआ। फिलहाल किसी तरह की छेड़छाड़ की बात सामने नहीं आयी है।