हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के सिरमौर में देर रात सड़क हादसे में सात लोग घायल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय रेणुकाजी मेले के दौरान ददाहू के पास एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण उसमें सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।
इन्हें ददाहू अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नाहन रैफर कर दिया गया है। घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार अभी यह पता नहीं चल पाया है कि ये लोग कहां के रहने वाले हैं।
ये लोग अंतर्राष्ट्रीय रेणुकाजी मेले में आए थे और यहां से लौटते हुए हादसा हो गया। हादसे से पहले यह लोग एक जगह रुके थे जहां इन्होंने जलपान किया और उसके कुछ देर बाद ही यह हादसा हो गया।