हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के चंबा में देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां भरमौर क्षेत्र के हड़सर मलमुई मार्ग पर शनिवार देर रात एक सड़क हादसे में टैक्सी चालक की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि हड़सर का रहने वाला सुरिंद्र कुमार अपनी गाड़ी में बलमुई गांव में सवारियां छोड़कर वापस अपने घर आ रहा था। इस दौरान अचानक बेकाबू हुई गाड़ी बुद्धिल नदी में जा गिरा।
रात को गाड़ी के गिरने की आवाज सुनकर गांव के लोगों ने वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन तो नदी में जा पहुंचा था लेकिन सुरिंद्र कुमार का शव सड़क से कुछ ही नीचे बरामद कर लिया गया।